हरिद्वार। नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने मात्र कुछ घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज ग्राम लाहड़पुर निवासी एक महिला ने थाना श्यामपुर में सूचना देकर बताया कि उनके गांव के ही एक व्यक्ति राजीव पुत्र रामौतार द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री को जबरदस्ती जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया गया है।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी कोे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Related
