आरोपी की पहचान दीपक निवासी आर्यपुरी मोहल्ला कैराना शामली यूपी के रूप में हुई है जबकि दो आरोपी सूर्यप्रताप उर्फ प्रिंस और सागर मेहता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घटना में इस्तेमाल दो लग्जरी वाहनों को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।
प्रेमनगर क्षेत्र में कृष्णा फिलिगं पैट्रोल पम्प पर हुई मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी सहित 03 अभियुक्त चढ़े #दून_पुलिस के हत्थे,
मुख्य अभियुक्त (दीपक पुत्र यशपाल सिंह नि0 आर्यपुरी मोहल्ला कैराना ,शामली) को #प्रेमनगर_पुलिस ने कैराना ,शामली ,उ0प्र0 से किया गिरफ्तार । pic.twitter.com/YIQ382lMlk
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) August 4, 2023
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में बढ़ोतरी कर दी है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि 31 जुलाई की देर रात आरोपित खैरीगांव स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप पर हम सीएनजी भरवाने गए थे। इसी दौरान आरोपितों ने पहले सीएनजी भरवाने को लेकर सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में सात से आठ आरोपित और हैं जोकि फरार चल रहे हैं।