- इस साल परीक्षा में 38,83,710 उम्मीदवारों ने कराया था पंजीकरण
- 10वीं कक्षा में 21,86,940 और 12वीं कक्षा में 16,96,770 छात्र हुए थे शामिल
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE (सीबीएसई) ने आज (शुक्रवार) को 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष लगभग 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी। सीबीएसई बोर्ड की इन परीक्षाओं में लगभग 39 लाख छात्र शामिल हुए थे। दसवीं और बारहवीं कक्षा दोनों के लिए परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। सीबीएसई ने बताया कि इन परीक्षाओं में 87.33 प्रतिशत छात्र सफल हुए। अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष राष्ट्रीय पास होने वाले छात्रों की प्रतिशत में गिरावट आई है, हालांकि, त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.91 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। इस साल 90.68 फीसदी लड़कियां पास हुई, जो लड़कों से 6.01 फीसदी ज्यादा है।
इस बार परीक्षा परिणामों के साथ किसी तरह की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जायेगी। ना ही किसी छात्र या छात्रा की मार्कशीट पर फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन की जानकारी होगी। सीबीएसई सूत्रों ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बेवजह के प्रतियोगिता से बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। छात्र अपने सीबीएसई कक्षा 10 और 12 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं, जिनमें cbseresults.nic-in results-cbse-nic-in cbse-nic-in vkSj cbse-gov-in और बइेम.हवअ.पद शामिल हैं, वे अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर और उमंग एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।