- उत्तराखण्ड का हज कोटा बढ़ाये जाने की मांग
- हज कमेटी ऑफ इण्डिया के चेयरमैन से मिले राज्य हज समिति अध्यक्ष
- 65 वर्ष आयु सीमा को समाप्त किये जाने की भी उठाई मांग
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य हज समिति के चेयरमैन खतीब अहमद ने हज कमेटी ऑफ इण्डिया के चेयरमैन एपी अब्दुल्ला कुट्टी से मुलाकात कर उत्तराखण्ड प्रदेश का हज कोटा बढ़ाये जाने सहित आठ माग रखी हैं। उत्तराखण्ड स्टेट हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी मौ. मीसम ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इण्डिया के चेयरमैन एपी अब्दुल्ला कुट्टी से मुलाकात कर हज समिति के चेयरमैन खतीब अहमद ने विभिन्न मुद्दों को उठाया। उन्होने कहा कि हज 2022 में उत्तराखण्ड राज्य के हज यात्रियों को आई कठिनाईयों के सम्बन्ध में चर्चा करने के अलावा हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है।
इसके अलावा उत्तराखण्ड का हज कोटा बढ़ाये जाने, हज 2023 में हज का खर्च कम किये जाने, हज 2023 में हज के लिये निर्धारित 65 वर्ष आयु सीमा को समाप्त करने, उत्तराखण्ड के हज यात्रियों की प्लाईट जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट देहरादून से संचालित करने, हज 2022 में हज कमेटी ऑफ इण्डिया मुम्बई की ओर से जो सूटकेस उपलब्ध कराये गये थे उसको समाप्त करते हुये हज यात्रियों को सूटकेस का साईज देते हुये स्वयं हज यात्री को सूटकेस खरीदने की इजाजत देने, हज यात्रियों का टीकाकरण समय से पूर्ण कराये जाने, हज 2023 में सऊदी अरब में मक्का व मदीना में उत्तराखण्ड प्रदेश के समस्त हज यात्रियों के लिये एक ही स्थान पर नजदीक नई बिल्डिंगो में हज यात्रियों को ठहराये जाने व हज 2023 में मीना अराफात व मुजदल्फा में महिला व पुरूष हज यात्रियों के लिये अलग-अलग टॉयलेट का इन्तेजाम कराने का अनुरोध किया गया है।