खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत

खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौत

देहरादून। Driver dies after truck falls into ditch शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमतोली से ऋषिकेश आ रहे एक ट्रक के खाई में गिर जाने से जहां ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कडंक्टर मामूली रूप से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल से ट्रक ड्राइवर की शव को बरामद कर उसे स्थानीय पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है।

एसडीआरएफ ब्यासी प्रभारी एस आई नीरज चैहान ने बताया कि सुबह एक ट्रक ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमतोली से ऋषिकेश आ रहा था। कौड़ियाला से आगे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। जहां पर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक ड्राईवर का नाम जगमोहन सिंह निवासी कर्णप्रयाग है। वहीं कंडक्टर जो कि ही ट्रक का मालिक है, जिसका नाम चंदन सिंह पुत्र दरमान सिंह निवासी कर्णप्रयाग का रहने वाला है ठीक अवस्था में है जो ट्रक से बाहर छिटक गया था।

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg