देहरादून। Trivendra Singh Rawat and Anil Baluni भाजपा ने बुधवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें गढ़वाल और हरिद्वार सीट से प्रत्याशियों का एलान किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में उत्तराखंड की दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर दिया गया है।
“फिर एक बार मोदी सरकार”
श्री @anil_baluni जी को गढ़वाल लोकसभा से एवं श्री @tsrawatbjp जी को हरिद्वार लोकसभा से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी बनाये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।#PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/evLsXo6ANs
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) March 13, 2024
लिस्ट के अनुसार गढ़वाल लोकसभा सीट से अनिल बलूनी और हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन नामों के एलान के साथसभी सियासी अटकलों पर विराम लग गया। इन नामों के एलान के साथ उत्तराखंड में सभी सियासी अटकलों पर विराम लग गया। हरिद्वार से पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के टिकट कट गए हैं।