पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार

पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। Accused of murderous attack on salesman arrested पछवादून स्थित प्रेमनगर में पेट्रोल पंप के सेल्समैन पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान दीपक निवासी आर्यपुरी मोहल्ला कैराना शामली यूपी के रूप में हुई है जबकि दो आरोपी सूर्यप्रताप उर्फ प्रिंस और सागर मेहता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घटना में इस्तेमाल दो लग्जरी वाहनों को भी पुलिस ने सीज कर दिया है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में बढ़ोतरी कर दी है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि 31 जुलाई की देर रात आरोपित खैरीगांव स्थित कृष्णा पेट्रोल पंप पर हम सीएनजी भरवाने गए थे। इसी दौरान आरोपितों ने पहले सीएनजी भरवाने को लेकर सेल्समैन पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में सात से आठ आरोपित और हैं जोकि फरार चल रहे हैं।

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg