सियासी गहमा-गहमी के बीच हरीश रावत के द्वार पहुंचे सीएम धामी
देहरादून। उत्तराखंडी व्यंजनों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब अपनी पार्टियों में धामी चावल की खिचड़ी खिलाते हुए नज़र आयेंगे। सीएम धामी की और से हरदा को उपहार स्वरूप अपने खेत के ऑर्गेनिक चावल भेंट किए गए हैं।
उत्तराखंड में चल रही तमाम सियासी सरगर्मियों के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता हरीश रावत से उनके डिफेंस कॉलोनी देहरादून स्थित आवास पर भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रावत का कुशलक्षेम जाना। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @harishrawatcmuk जी से उनके आवास पर भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
इस अवसर पर उन्हें अपने खेत के चावल भेंट किए। pic.twitter.com/Bu4GBhjyt8
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 30, 2026
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने अपनी ओर से एक आत्मीय प्रतीक के रूप में अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भेंट उत्तराखण्ड की कृषि परंपरा, किसानों की मेहनत और स्थानीय उत्पादों के प्रति सम्मान का प्रतीक है।
हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस स्नेहिल व्यवहार एवं आत्मीय भेंट के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की यह भेंट राजनीतिक परंपराओं में आपसी सम्मान, सद्भाव और शिष्टाचार का एक सुन्दर उदाहरण है।
Related
