यात्रा से जुड़े सभी प्रमुख कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं: आयुक्त
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा 2026 के दौरान बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में मंदिर परिसर के भीतर श्रद्धालुओं द्वारा मोबाइल फोन ले जाने और रील बनाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसे सख्ती से लागू करने के लिए प्रभावी व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय शनिवार को ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में लिया गया।
बैठक में चारधाम यात्रा से जुड़े सभी जनपदों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। आयुक्त गढ़वाल ने जनपदवार सड़क, पेयजल, विद्युत व्यवस्था तथा यात्रा मार्गों पर चल रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली।
आयुक्त ने चारधाम यात्रा 2026 के लिए जनपदों से प्राप्त प्रस्तावों और बजट आवश्यकताओं पर भी चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा से जुड़े सभी प्रमुख कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि चारधाम यात्रा को सुचारू, सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी विभाग युद्ध स्तर पर कार्य करें। बीआरओ, पीडब्ल्यूडी, एनएचआईडीसीएल, एनएच और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कपाट खुलने से पहले सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएं।
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर आरटीओ, एआरटीओ, एसपी और एसएसपी सहित संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए। यात्रा सीजन में जिन स्थानों पर अक्सर जाम की स्थिति बनती है, वहां विशेष प्रबंधन सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चारधाम यात्रा 2026 में पंजीकरण की व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी और इसे और अधिक सुचारू बनाया जाएगा।
बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में मोबाइल फोन और रील पर प्रतिबंध को लेकर आयुक्त ने बीकेटीसी के सीईओ तथा चमोली और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसा प्रभावी मैकेनिज्म तैयार किया जाए, जिससे नियमों का पालन हो और श्रद्धालुओं को अनावश्यक परेशानी न हो।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, सभी संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और रुद्रप्रयाग, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून अभिनव शाह, अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल उत्तम सिंह चौहान, यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनमोहन सिंह, विशेष कार्याधिकारी प्रजापति नौटियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
