डॉ. तनु जैन
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बरेली
जितनी बार भी मैं वहाँ जाती हूँ,
और जितनी बार लौटती हूँ,
हर बार महसूस होता है — यह अब भी पर्याप्त नहीं।
हिमालय में कुछ ऐसा है —
जो भीतर के हर शोर को शांत कर देता है।
हर बार जब मैं लौटती हूँ,
अपने भीतर का कोई अंश वहीं छोड़ आती हूँ —
एक मौन समर्पण में,
भगवान की खोज में।
उन पर्वतों की पवित्रता, वहाँ की वायु, वहाँ की स्पंदनाएँ —
मुझे बार-बार पुकारती हैं।
अब यह यात्रा नहीं लगती;
यह तो जैसे घर लौटना है।
मेरा हृदय वहीं का है।
शायद इसी कारण बाहरी दुनिया अब हल्की लगती है —
मानो मैं यहाँ हूँ, पर पूरी तरह नहीं।
जीवन में आगे बढ़ती हूँ,
पर आत्मा का कोई हिस्सा अब भी
बद्रीनाथ और केदारनाथ की उन पवित्र राहों पर ठहरा है,
जहाँ हर झोंका दिव्यता का स्पर्श लिए होता है।
कभी-कभी मन में हलचल उठती है
जब किसी और को उन पवित्र स्थलों पर देखती हूँ —
केदारनाथ के सम्मुख खड़े,
उस ऊर्जा को महसूस करते हुए,
जिसकी प्यास मेरे भीतर सदा रहती है।
मैं वहीं होना चाहती हूँ — अभी, इसी क्षण —
शरीर से भी, मन से भी, आत्मा से भी।
एक ऐसी यात्रा पर जो धरती पर नहीं,
चेतना के भीतर होती है।
हिमालय का एक अजीब प्रभाव है —
वह अहंकार को नम्रता में बदल देता है।
वह केवल धैर्य की परीक्षा नहीं लेता,
वह उस “मैं” को ही विलीन कर देता है जो खोज में निकली थी।
वहाँ की नीरवता खाली नहीं — अर्थपूर्ण है।
वह आत्मा की भाषा में बोलती है,
जहाँ हर ध्वनि, हर बयार, हर पत्थर
ईश्वर की उपस्थिति से स्पंदित होता है।
और जब मैं उन ऊँचाईयों से गुजरती हूँ,
तब समझ पाती हूँ कि ऋषियों ने इस भूमि को देवभूमि क्यों कहा —
यह केवल एक भौगोलिक स्थान नहीं,
यह तो एक अनुभूति की अवस्था है।
कई बार मुझे केदारखण्ड की वाणियाँ गूंजती हैं —
“केदारखंड में स्वयं भगवान ज्योतिर्लिंग रूप में निवास करते हैं।
जो भी उन्हें निर्मल हृदय से देखता है, उसे जीवन्मुक्ति प्राप्त होती है।”
(स्कन्द पुराण, केदारखण्ड 25:35)
“केवल केदारनाथ का चिंतन ही मन को पवित्र करता है;
और उनकी यात्रा पीढ़ियों का उद्धार कर देती है।”
(केदारखण्ड 27:12)
“जो हिमभूमि में कुछ ही दिनों तक निवास करते हैं,
उन्हें वही पुण्य प्राप्त होता है
जो ऋषि-मुनि जन्मों की तपस्या से पाते हैं।”
(केदारखण्ड 31:18)
केदारनाथ की उस नीरवता में
मुझे केवल शांति नहीं मिलती — उपस्थिति मिलती है।
अब यह यात्रा किसी मंदिर की ओर आरोहण नहीं लगती;
यह तो आत्मा के भीतर अवरोहण है।
शायद इसलिए
चाहे जितनी बार भी जाऊँ,
वह कभी पर्याप्त नहीं होता।
क्योंकि हर यात्रा एक नया आवरण हटाती है —
मुझे पर्वतों के नहीं,
बल्कि उन पर्वतों में बसे परमात्मा के
और निकट ले जाती है —
जो वहाँ भी है,
और मेरे भीतर भी।
