आपदा से राहत को 10 हजार करोड़ जारी करे केंद्र : यूकेडी

आपदा से राहत को 10 हजार करोड़ जारी करे केंद्र : यूकेडी



देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश भयंकर आपदा से ग्रस्त है आज भी प्रदेश में कई जगह आपदा से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। उक्रांद केंद्र सरकार से मांग करता है कि वह तत्काल दस हजार करोड़ की राहत राशि उत्तराखंड को जारी करे, जिससे प्रदेश के लोगों को राहत प्रदान की जा सके।

उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों के पाप के घड़े उत्तराखंड से फूटने लगे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की और से सार्वजनिक रूप से कहा जा रहा है कि मैंने मंत्री होते हुए अवैध रूप से वसूली की है, इससे शर्मनाक बात उत्तराखंड के लिए और नहीं हो सकती।

हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा के सांसद नरेश बंसल ने मेरे से यह वसूली करवाई है। यूकेडी ने 30 करोड़ की अवैध वसूली के मामले में कोतवाली देहरादून में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है, अगर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो यूकेडी 6 सितंबर को कोतवाली का घेराव करेगा। प्रेसवार्ता में लताफत हुसैन, केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान, राजेश्वरी रावत व पंडित बिहारी लाल जगुड़ी आदि शामिल रहे।