देहरादून। फर्जी हस्ताक्षर कर 14 लाख रूपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएनबी शिमला बाईपास के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अनिल नेगी ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके बैंक शाखा में उत्तरांचल वन विकास निगम, देहरादून चन्द्रवनी, जिला देहरादून का बचत खाता है।
19 दिसम्बर 2024 को पूर्व की भांति एक पत्र कार्यालय प्रभागीय विक्रय प्रबंधक उत्तरांचल वन विकास निगम देहरादून चन्द्रबनी के आरटीजीएस शांखा प्रबंधक के नाम से जारी कर 14 लाख 03 हजार 596 रूपये गुड्डू कुमार सिंह, देहरादून के खाता आईएफएससी कोड पंजाब नेशनल बैंक, शाखा माजरी ग्रांट, लाल तप्पड़, हरिद्वार रोड, देहरादून के खाते में हस्तान्तरित करने का निवेदन किया गया।
समस्त बैंकिग कार्यवाही के उपरान्त बैंक द्वारा 14 लाख 03 हजार 596 रूपये धनराशि उपरोक्त खाते, में हस्तान्तरित कर दी। 04 फरवरी 2025 को कार्यालय प्रभागीय विक्रय प्रबंधक उत्तराचंल वन विकास निगम, देहरादून चन्द्रबनी के पत्रांक लेखा सामान्य के माध्यम से शांखा प्रबंधक को सूचित किया गया, कि खाता के माह दिसम्बर 2024 का बैंक स्टेटमेन्ट मिलान के समय यह तथ्य प्रकाश में आया है, कि 19 दिसम्बर 2024 को आरटीजीएस के माध्यम से 14,03,596 रूपये की धनराशि हस्तान्तरण हेतु कोई चौक व पत्र निर्गत नहीं किया गया है।
बैंक द्वारा अपने सीसीटीवी फुटेज को चौक किया तो ज्ञात हुआ कि 19 दिसम्बर 2024 को लगभग एक व्यक्ति द्वारा उपरोक्त पत्र बैंक को देकर उपरोक्त पत्र की रिसिप्ट प्राप्त की गयी थी। बैंक द्वारा सम्बंधित अधोहस्ताक्षरि से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त हस्ताक्षर कार्यालय के उपरोक्त खाते के अधोहस्ताक्षरी द्वारा नहीं किये गये हैं, बल्कि कार्यालय का कूटरचित पत्र बनाकर उनके जाली हस्ताक्षर बनाकर कार्यालय के खाता से 14,03,596 रूपये गुड्डू कुमार सिंह, देहरादून के खाता बैंक को धोखा देकर षडयंत्र के तहत प्राप्त की गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Related