पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा में 139 अभ्यर्थी हुए सफल

पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा में 139 अभ्यर्थी हुए सफल
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट किया जारी


देहरादून।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा-2021 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा में 13307 अभ्यर्थी को शामिल किया गया था।


आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 139 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है। आयोग की ओर से पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 को आयोजित किया गया था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा एवं कंप्यूटर आधारित ज्ञान की परीक्षा 2 से 5 अगस्त 2022 के बीच प्रस्तावित की गई है। पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए 13307 अभ्यर्थियों के प्रातांकों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गए है। सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य परीक्षा और कंप्यूटर आधारित ज्ञान की परीक्षा को लेकर आयोग की वेबसाइटwww-ukpsc-gov पर विस्तृत जानकारी अपलोड की जाएगी।

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg