सतपाल महाराज से मुलाकात करने पहुंचे हरीश
दोबारा कैबिनेट मंत्री बनने पर दी बधाई
देहरादून। कहा जाता है की सियासत में कुछ भी स्थाई नही होता, यहा तक की दोस्त-दुशमन व आस्था तक पल छपकते ही बदल जाने का नाम राजनीति है। उत्तराखण्ड में यह सियासी आचरण आज कल खूब दिखाई दे रहा है। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत से भाजपा के दिग्गज नेता मिल रहें है, तो वहीं, शुक्रवार को हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आवास पर पहुंचकर सबको चोका दिया है। सियासत में एक दूसरे के धुर-विरोधी रहे दोनों दिग्गजों की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर सतपाल महाराज को पुनः प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी।
वर्ष 2014 में जब विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से हटा कर हरीश रावत को सीएम बनाया गया था, तो सतपाल महाराज ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके बाद 2017 विधानसभा चुनाव में सतपाल महाराज को भाजपा ने चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा, महाराज ने जीत हासिल की, जिसके बाद सतपाल महाराज को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। वहीं, इस बार भी विधानसभा चुनाव में महाराज ने जीत हासिल की है और धामी सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं, शुक्रवार को हरीश रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आवास पर पहुंचकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान हरीश रावत ने उन्हें विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के साथ-साथ प्रदेश सरकार में पुनः कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर बधाई दी है।