एनएपीएसआर ने बच्चों की प्रतिभा का किया सम्मान

देहरादून। नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की ओर से बच्चों का मानोबल बढ़ाने व उनकी प्रतिभा का सम्मान करने के लिए एक सामान्य ज्ञान व कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एनएपीएसआर ने बच्चों की प्रतिभा का किया सम्मान
सामान्य ज्ञान व कला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जूनियर वर्ग मे श्रेया, देवांश व अमित ने मारी बाजी


देहरादून।
नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की ओर से निम्नवर्गीय सरकारी स्कूलों एवं स्लम के बच्चों का मानोबल बढ़ाने व उनकी प्रतिभा का सम्मान करने के लिए एक सामान्य ज्ञान व कला प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को देहरादून स्थित द कायकल्पम क्लब सहस्त्रधारा रोड़ पर अपनी सहियोगी संस्थाओं के साथ किया गया। जिसमे अपने सपने,न्यो विजन,जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट व अपनी पाठशाला जैसी संस्थाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि पद्मश्री मैती संस्था के संस्थापक कल्याण सिंह रावत ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्लम एरिया के बच्चों के लिए शिक्षा पर काम कर रही संस्थाओं के संस्थापकों को भी एनएपीएसआर द्वारा सम्मानित किया गया। कला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग मे श्रेया,देवांश, अमित को को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिले। सीनियर वर्ग मे माधुरी, माही व मीनाक्षी को प्रथम,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिले। सामान्य ज्ञान मे जूनियर वर्ग से गौतम,देवांश चौधरी व कृतिका को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग मे देवानंद, शुभम व अंशिका को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। मीनाक्षी ,सागर, सलोनी,सिमरा, देवानंद, कनिष्का, आंशिका,रानी,लव,साक्षी अमन, सिमरन व सावन ने सांत्वना पुरस्कार जीते।

डांस प्रतियोगिता मे समीन रेहान, कृतिका व सिमरा ने बाजी मारी। सम्मान पाने वाली संस्थाओं मे से अपने सपने, नियो विजन,जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट,तारा फाउंडेशन दे कायाकल्पम क्लब, दून शूटिंग एवं स्पोर्ट्स, वासध्यय बीसी फाउंडेशन बुक बैंक, व अपनी पाठशाला के संस्थापकों एवं फौजिया अफ़ज़ाल सिद्दीकी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे सहियोगी संस्थाओं मे दून सिख वेलफेयर समिति से सरदार जीएस जस्सल, अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति से सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर केजी बहल,आरपी फाउंडेशन से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक केएम अग्रवाल, निर्भया वेलफेयर एसोसिएशन से विश्वम्भर नाथ बजाज,वासध्यय एसबी फाउंडेशन से दीपा बछेती, अपनी पाठशाला से कविता खान, बुक बैंक से बीना शर्मा, तारा फाउंडेशन से शेरिंग लुडिंग,रेड क्रॉस सोयायटी से अनिल वर्मा, परिंदा डांस अकेडमी से गुरु श्रद्धा बछेती, स्वाति अनूप राणा, फौजिया अफजाल सिद्दीकी, एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान व सचिव दीप चन्द वर्मा, द कायाकल्पम क्लब से पद्मिनी मल्होत्रा, वेदिका, दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग व स्पोर्ट्स से मधु मारवाह, संजय कुमार व निक्की चौधरी आदि उपस्थित रहे।

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg