- सड़को में गड्डे देख अभियंताओं पर बिफरे महाराज
अभियंताओं की लापरवाही का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ रहा
14 नवंबर तक प्रदेश को गड्डा मुक्त का संकल्प लिया गया
देहरादून/रुद्रप्रयाग। उत्तंराचल देवीय आपदा पीड़ित सहायता समिति की ओर से बाबा केदार बालक छात्रावास गुप्तकाशी के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिये रुद्रप्रयाग पहुंचे प्रदेश के लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज सड़को में गड्डे देख कर अभियंताओं पर बिफरे पड़े। महाराज ने कहा कि 14 नवंबर तक प्रदेश को गड्डा मुक्त का संकल्प लिया गया था, मगर अभी भी जगह-जगह गड्डे देखने को मिल रहें हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज रुद्रप्रयाग जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को रुद्रप्रयाग पहुंचकर सबसे पहले सतपाल महाराज सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचे। जहां उन्होंने मां काली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान पर्यटन मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग लोनिवि और लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ के अभियंताओं पर भड़क उठे। उन्होंने स्थानीय लोगों के सामने ही अभियंताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सतपाल महाराज ने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर ग्रामीण लिंक मार्गों की हालात बद से बदतर हैं। कालीमठ पहुंचने तक उन्हें जगह-जगह गड्डे और मलबा पड़ा हुआ है। जिस कारण आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। सरकार की ओर से14 नवंबर तक प्रदेश को गड्डा मुक्त का संकल्प लिया गया था, लेकिन अभियंताओं की लापरवाही का खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने अभियंताओं से कहा जनता उन्हें गाली दे रही है, जो वादे किये गए हैं उन्हें समय पर पूरा करो। महाराज ने कहा सरकार विकास योजनाओं और जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगातार कार्य कर रही है, लेकिन सड़कों पर गड्ढे नहीं भरे हुए हैं। मंत्री ने तत्काल गड्ढों को भरने के निर्देश दिए हैं। महाराज ने कहा कि कालीमठ घाटी के विभिन्न गावों के जनप्रतिनिधियों ने उन्हे क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं से भी रूबरू करवाया है, जिनके निराकरण के लिए शीघ्र प्रयास किये जायेंगे।