- यूपीईएस ने स्मार्ट फिन लैब लॉन्च करने को एनएसई से मिलाया हाथ
- तेजी से बदल रहे कार्यस्थलों के अनुकूल बनने के लिये तैयार करता है रहना होगाः नैनवाल
- विद्यार्थियों को निवेश व कॅरियर में पूंजी बाजारों में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा
देहरादून। यूपीईएस स्कूल ऑफ बिजनेस ने एनएसई स्मार्ट फिन लैब को लॉन्च करने और वित्त ओर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सीखने के अवसर विकसित करने के लिये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी एनएसई एकेडमी लिमिटेड (एनएएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। इस भागीदारी के तहत यूपीईएस में एमबीए और बीबीए प्रोग्राम्स के तहत वित्त की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को एनएसई स्मार्ट फिन लैब के माध्यम से निवेश एवं व्यापार की रणनीतियों के बारे में सीखने का अवसर मिलेगा।
एनएसई स्मार्ट फिन लैब ट्रेडिंग टर्मिनल्स पर लाइव इक्विटीए डेरिवैटिव, करंसी डेरिवैटिव्स मार्केट के फीचर्स को दोबारा निर्मित करेगी। ताकि विद्यार्थी वित्तीय जोखिम के बिना ट्रेडिंग सिक्योरिटीज का अभ्यास करें और सीखें। वित्त एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अच्छी समझ और क्षमताएं निर्मित करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिये छोटी और लंबी अवधि के कई प्रोग्राम्स कस्टमाइज भी किये जाएंगे। इन प्रोग्राम्स के माध्यम से प्रस्तुत होने वाले विषय हैं फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी, ब्लॉक चेन मैनेजमेंट, डेटा साइंस, एनालीटिक्स फॉर फाइनेंस, मशीन लर्निंग, पाइथन फॉर फाइनेंस, बिजनेस एनालिटिक्स, फाइनेंस फॉर नॉन-फाइनेंस, स्टेटिस्टिक्स फॉर फाइनेंस, फाइनेंशियल वैल्यूएशन एण्ड मॉडलिंग, और बीएफएसआई व संबद्ध प्राद्यौगिकी क्षेत्र के अन्य सम्बंधित विषय।
इस अवसर पर यूपीईएस स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक राहुल नैनवाल ने कहा ‘हमने अपने विद्यार्थियों को वित्त एवं व्यापार उद्योग में जरूरी कुशलताएं प्रदान करने के उद्देश्य से एनएसई एकेडमी के साथ गठजोड़ किया है। एक डिजिटल दुनिया का बी.स्कूल बनने के हमारे विचार के साथ यूपीईएस स्कूल ऑफ बिजनेस की टीम बदलाव लाने वाली शिक्षा प्रदान करने और वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिये नेतृत्वकर्ताओं की अगली पीढ़ी को तैयार करने की लगातार कोशिश करती है। एनएसई एकेडमी दो दशक से ज्यादा समय से बीएफएसआई सेक्टर में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दे रही है और प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। एनएसई एकेडमी के विशेषज्ञों के सहयोग से एनएसई स्मार्ट फिन लैब को स्थापित करने से हमारे विद्यार्थियों को उद्योग का जरूरी परिचय और बाजार की कार्यात्मकताओं की समझ मिलेगी। हमें एनएसई एकेडमी के साथ एक स्थायी भागीदारी की आशा है।
यूपीईएस स्कूल ऑफ बिजनेस का पाठ्यक्रम नई टेक्नोलॉजी पर केन्द्रित है जोकि व्यवसाय की प्रकृतिए उपभोक्ता के अनुभवों और साझीदारों के बीच आयामों को तेजी से बदल रही हैं। स्कूल ऑफ बिजनेस विद्यार्थियों को बदलाव और तेजी से बदल रहे कार्यस्थलों के अनुकूल बनने के लिये तैयार करता है। इस मौके पर एनएसई एकेडमी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिलाष मिश्रा ने भविष्यवादी सोच और विद्यार्थियों की अपस्किलिंग की पहलों के लिये यूपीईएस देहरादून को बधाई दी। उन्होंने संस्थान के विद्यार्थियों को निवेश और कॅरियर दोनों के संदर्भ में पूंजी बाजारों में सक्रिय भागीदारी के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहाए यूपीईएस देहरादून के साथ हमारा गठजोड़ विद्यार्थियों के लिये प्रतिस्पर्द्धी कुशलताओं के विकास में एनएसई एकेडमी की महत्वपूर्ण भूमिका को बढ़ावा देगा और उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में महत्व को उल्लेखनीय ढंग से बढ़ाएगा।