मानवताः पुलिसकर्मी ने रोजा तोडकर किया रक्तदान

मानवताः पुलिसकर्मी ने रोजा तोडकर किया रक्तदान
मानवता का दिया परिचय, हॉस्पिटल में जाकर बच्चे को किया रक्तदान


देहरादून।
उत्तराखंड पुलिस जहां अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हमेशा आगे बढ़कर अपनी ड्यूटी को अंजाम देती है। वही मानवता में भी पुलिस पीछे नहीं है। पुलिस ऑफिस में तैनात एक कांस्टेबल ने अपना रोजा तोड़कर 12 वर्ष से एक बच्चे को अस्पताल में जाकर रक्तदान किया। जिसके चलते लोगों में उक्त पुलिसकर्मी की चर्चाएं व्याप्त होने लगी। मंगलवार को एक व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से पुलिस को सूचना कि हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रान्ट में एक 12 वर्षीय बच्चा जो कि गम्भीर रूप से बीमार है। और उसे खून की आवश्यकता है। जिस पर पीआरओ शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून में तैनात आरक्षी शाहनवाज ने तुरन्त अस्पताल पहुंचकर उस बालक की जान बचाने के लिए निस्वार्थ अपना रक्तदान किया। बताया गया है कि पुलिस का जवान शाहनवाज ने रोजा रखा हुआ था तो नियमानुसार रोजे को तोड़कर ही कोई रक्तदान कर सकता है। यही नहीं कॉन्स्टेबल शाहनवाज ने इससे पूर्व भी करीब 50 लोगों को अपना रक्त देकर उनकी जिंदगी को आगे बढ़ने में सहायता की है। जिससे इस जवान की लोगों में चर्चाएं होने लगी। यही नहीं उक्त बालक के परिजनों ने भी कॉन्स्टेबल शाहनवाज को धन्यवाद देकर उत्तराखंड पुलिस का दिल से शुक्रिया किया।