महंत इन्दिरेश अस्पताल को मिली एनएबीएच की मान्यता

  • महंत इन्दिरेश अस्पताल को मिली एनएबीएच की मान्यता
  • एनएबीएच टीम की हर कसौटी पर खरा उतरा अस्पताल
  • आधारभूत सुविधाओं, मॉर्डन तकनीकों से उपचार आदि पर हुआ मूल्यांकन
  • चेयरमैन देवेन्द्र दास महाराज ने सभी डॉक्टरों व सभी स्टाफ को दी बधाई


देहरादून।
महंत इन्दिरेश अस्पताल अब एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल बन गया है। नेशनल एक्रिडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एण्ड हेल्थ केयर (एनएबीएच) की ओर से महंत इन्दिरेश अस्पताल को एनएबीएच की मान्यता प्रदान की गई है। यह बेहद हर्ष की बात है कि उत्तराखण्ड की सीमा से लगे राज्यों के मरीजों के बीच लाइफलाइन के रूप मंे विख्यात मंहत इन्दिरेश अस्पताल की सफलताओं में एक कड़ी और जुड़ गई है। एनएबीएच टीम की ओर से किये गए इंस्पैक्शन में अस्पताल इंस्पैक्शन टीम की हर कसौटी पर खरा उतरा। महंत इन्दरेश अस्पताल मरीजों को उत्कष्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कृतसंकल्पबद्ध है। महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डॉ. यशबीर दीवान, महंत इन्दिरेश अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता, एनएबीएच समन्वयक डॉ. गौरव रतूड़ी सहित अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व सहायक स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई व आशीष दिया है।


काबिलेगौर है जब कोई अस्पताल एनएबीएच की सभी गाइडलाइनों व नियमों के अनुसार हर कसौटी पर शत प्रतिशत खरा उतरता है, तभी उस अस्पताल को एनएबीएच की मान्यता प्रदान की जाती है। कुछ माह पूर्व एनएबीएच के विशेषज्ञांे ने महंत इन्दिरेश अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एनएबीएच विशेषज्ञों ने अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं, अस्पताल बिल्डिंग, मरीजों की देखभाल की क्वालिटी का बारीकी से मूल्यांकन किया। इसके साथ अस्पताल में मशीनों की क्वालिटी, आईसीयू में मरीजों की देखभाल, इमरजेंसी में उपलबध सुविधाएं, इमरजेंसी रिस्पांस, प्रतिदिन अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या, वार्डों में मरीजों की देखरेख के लिए नर्सों का अनुपात, कुशल व विशषेज्ञ डॉक्टरों की संख्या, अस्पताल के अन्य संस्थानों के साथ हुए अनुबंध, अस्पताल में उपलब्ध मॉर्डन मशीनों, ऑपरेशन थियेटरों की संख्या का परीक्षण व एनएबीएच की गाइडलाइन के अनुसार तुलनात्मक अध्ययन किया गया। ब्लक बैंक, हाईटैक आईसीयू एम्बुलेंस, अस्पताल में साफ सफाई के स्तर को भी बारीकी से जॉचा परखा गया। इसके साथ ही अस्पताल में प्रयोग की जा रही आधुनिक तकनीकों व मॉर्डन मशीनों के इस्तेमाल व मरीजों को दी जाने वाली हर छोटी बड़ी सुविधाओं व सेवाओं का बिन्दुवार बारीकी से मूल्यांकन व अध्ययन किया। एनएबीएच की इंस्पैक्शन टीम ने महंत इन्दिरेश अस्पताल को हर कसौटी पर खरा पाया व महंत इन्दिरेश अस्पताल को एनएबीएच दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here