मलिन बस्तियों पर लाल निशान के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल

मलिन बस्तियों पर लाल निशान के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल
गोविंदगढ़ में हुई जनसभा, पूर्व सीएम हरीश रावत व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने लिया हिस्सा


देहरादून।
भाजपा (bjp) सरकार की और से मलिन बस्तियों में लगाए जा रहे कथित लाल निशानों के विरोध में कांग्रेस(congress) ने गोविंदगढ़ में जोरदार जनसभा का आयोजन किया। सभा में बड़ी संख्या में मलिन बस्तियों से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार और राष्ट्रीय संचार सचिव वैभव वालिया मौजूद रहे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य की मलिन बस्तियों को हमेशा संवेदनशील दृष्टिकोण से देखा है। हमने इन्हें अतिक्रमण नहीं, बल्कि अधिकार से वंचित नागरिक माना। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इन बस्तियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की गई और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गईं। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस ने मलिन बस्ती सुधार कार्यक्रम को कानूनी जामा पहनाया। भाजपा सरकार को अब बेदखली से पहले मुआवजा और पुनर्वास सुनिश्चित करना होगा।
आयोजन में चरण जीत कौशल, अमृता कौशल, संग्राम सिंह पुंडीर, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, संगीता गुप्ता, अरुण शर्मा, गौतम नौटियाल, सूरज पवार, अल्ताफ अहमद, अनिल नेगी, सुलेमान अली, संजय भारती, अमन सिंह, मोहित मेहता, एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, सोशल मीडिया अध्यक्ष सतीश कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

कांग्रेस सरकार में हुआ था 500 से अधिक बस्तियों का सर्वेक्षण
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि 2012-2017 के कांग्रेस शासन में देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल जैसे प्रमुख शहरों में 500 से अधिक बस्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें वैधता देने की दिशा में कदम उठाए गए। बिजली, पानी, राशन कार्ड और आधार जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की गईं।
सभा में यह भी बताया गया कि कांग्रेस शासन में राजीव आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को पक्के मकान देने की प्रक्रिया शुरू हुई। राष्ट्रीय संचार सचिव वैभव वालिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मलिन बस्तियों में मोबाइल स्वास्थ्य इकाइयां, अस्थाई चिकित्सा शिविर, आंगनवाड़ी केंद्र, टीकाकरण और पोषण योजनाएं चलाईं। महिलाओं और युवाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई केंद्र, कौशल विकास शिविर और स्टार्टअप लोन योजनाएं शुरू की गईं।

भाजपा सरकार ने सिर्फ उजाड़ा, पुनर्वास नहीं कियाः गरिमा
मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मलिन बस्तियों पर बुलडोजर तो चलाए, लेकिन पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की। राजीव आवास योजना और जेएनएनयूआरएम जैसी योजनाएं ठप कर दी गईं।