मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में भी बेटियों ने लहराया परचम

  • मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में भी बेटियों ने लहराया परचम
  • सुल्ताना, सानिया, अशफिया, राबिया, मुस्कान ने किया टॉप
  • मुंशी-मौलवी, आलिम-कामिल की मेरिट लिस्ट के पहले स्थान पर बेटियों का कब्जा


देहरादून।
उत्तराखण्ड बोर्ड, सीबीएससी व आईसीएससी बोर्ड के बाद अब उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की परीक्षा में भी बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद का परीक्षा परिणाम इस बार 93.82 फीसदी रहा है। टॉपर्स ने 81 फीसदी तक अंक हासिल किए हैं।
हाई स्कूल के समकक्ष माने जानी वाली मुंशी की परीक्षा 2022 में मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की सुल्ताना ने 74.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। सुल्ताना ने 600 मे से 448 अंक हासिल किये, वहीं, इसी मदरसे की अशफिया ने 74.17 प्रतिशत के साथ दूसरा मुकाम हासिल किया, अशफिया ने 600 मे से 445 अंक प्राप्त किये। मौलवी में मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की सानिया ने 78 फीसदी, मेहनाज ने 77.66 व शाहजहां खातून ने 76.66 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है, यह तीनों छात्राएं मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की है।

मुंशी में मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की अशफिया ने 74.17 प्रतिशत के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।

आलिम (इंटर) में भी पहले तीन स्थान छात्राओं ने कब्जाएं है। मदरसा गरीब नवाज कैलाखेड़ा की राबिया ने 81 फीसदी अंक पाकर पहला मुकाम हासिल किया, इसी मदरसे की शाकिरा बी ने 80.6 व मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की मुस्कान ने 79.4 प्रतिशत अंक हासिल किये।

मौलवी ( अरबी से हाईस्कूल) में मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद भारूवाला देहरदून की सानिया ने 78 फीसद अंक हासिल किये।

कामिल अरबी (स्नातक) में मदरसा गरीब नवाज कैलाखेड़ा की यासमीन मंसूरी ने 79.56, शाजिया बानों ने 75.62 व मौहम्मद इकराम ने 72.5 फीसदी अंक प्राप्त किये। कामिल फारसी में में छात्राओं का दबदबा रहा, मदरसा जामिया अरबिया अहले सुन्नत बदरूल उलूम जसपुर की गुलनाज फातिमा ने 77.31, इसी मदरसे की निकहत जहां ने 75.81 व आयशा खातून ने 72.25 फीसदी अंक हासिल किये। इस प्रकार छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल व फाजिल में पहले पांच स्थानों पर अपना कब्जा जमाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here