देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी व टीजीआई के बीच एमओयू

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी व टीजीआई के बीच एमओयू
छात्रों को भविष्य की हर चुनौती से निपटने को तैयार करना हैः कोठियाल


देहरादून।
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और टीजीआई होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान टीजीआई होटल्स एंड रिसॉर्ट्स और विश्वविद्यालय के तहत संचालित स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए, जिसका उद्देश्य छात्रों को नौकरी के बेहतर अवसर प्रदान करने के अलावा उन्हें व्यावसायिक तौर पर दक्ष बनाना है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को मात्र बेहतर शिक्षा प्रदान करना ही नहीं है, बल्कि छात्रों को भविष्य की हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार करना भी है, ताकि वो प्रतियोगिता के इस दौर में अपना मुकाम हासिल कर सकें। इसके अलावा नौकरी के बेहतर अवसर प्रदान करना भी हमारी प्राथमिकता है।

इसी उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और टीजीआई होटल्स एंड रिसॉर्ट्स ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं, ताकि मेधावी छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा होते ही नौकरी मिल सके। टीजीआई होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के क्षेत्रीय निदेशक मणिशेखर पांडे ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि विश्वविद्यालय के छात्र टीजीआई होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में अपनी सेवायें प्रदान करेंग। विश्वविद्यालय और टीजीआई होटल्स एंड रिसॉर्ट्स के संयुक्त प्रयास से छात्रों का भविष्य निखरे यही हम सबकी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, डीन स्कूल ऑफ़ होटल मैनेजमेंट एंड टूरिज्म डॉ. महेश उनियाल, दीपा चावला आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here