टी राजा पर हो देशद्रोह का मुकदमाः कुमार

https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg
https://insaafkidastak.com/wp-content/uploads/2024/09/Prayag-IAS.jpg

टी राजा पर हो देशद्रोह का मुकदमाः कुमार

आरएसएस को बंद किया जाए

बिलकिस बानो के केस में दोषियों की सजा बरकरार रखी जाए
देहरादून।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन ने भी मांग की है कि तेलंगाना के भाजपा विधायक के खिलाफ देशद्रोह कानून के तहम कार्रवाई की जाए, साथ ही आरएसएस को बंद किया जाए, बिलकिस बानो के केस में दोषियों की सजा बरकरार रखी जाए व जालौन राजस्थान के शिक्षक की ओर से 9 वर्षीय अनुसूचित जाति के छात्र मेघराज की पिटाई से हुई मौत पर टीचर पर 302 की धारा लगाई जाए। रविवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहादुल मुस्लिमीन की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमेंगढ़वाल मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार कहा कि भाजपा विधायक टी राजा सिंह के जहरीले बयान देश को तोड़ने वाले है। कहा कि आज देश मे गरीबी, स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी व भष्ट्रचार पर केंद्र सरकार चर्चा नही करना चाहती हैं आरएसएस व केंद्र सरकार सुनयोजित तरीके से देश का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। बिलकिस बानो प्रकरण में 11 दोषियों को गुजरात सरकार की ओर से सजा माफ कर रिहा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पत्रकारवार्ता इम्तियाज अहमद, डॉ. एम रहमान, सलीम कुरैशी, मोहम्मद आसिफ महानगर अध्यक्ष युवा विंग, मौलाना अय्यूब कासमी, कार्यलय प्रभारी इंतजार, उस्मान थानवी, नसीम खान उपाध्यक्ष युवा विंग, अजय वर्मा व कुलदीप गुसाईं आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here