चुनाव प्रचार को मैदान में उतरे सीएम धामी

चुनाव प्रचार को मैदान में उतरे सीएम धामी
चंपावत विस के लिये लगाई घोषणाओं की झडी
विधायकी छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी का जताया आभार


देहरादून।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधानसभा से विधायकी छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी का आभार जता कर गुरुवार से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है, हालांकि अभी चुनाव की तारीख का ऐलान नही हुआ है, फिर भी धामी ने अपने लिये सुरक्षित सीट तलाश कर ली है। उल्लेखनीय है कि धामी 2022 के आम विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट खटीमा से चुनाव हार गये थे, भाजपा ने हारने के बावजूद धामी को ही मुख्यमंत्री बना दिया था, अब उनको छह माह के अंदर विधानसभा का चुनाव लड़कर विस का सदस्य बनना था, कयास लगाए जा रहे थे कि वह किसी कांग्रेस विधायक से इस्तीफा दिला कर उस सीट से चुनाव लड़ेंगे, मगर चंपावत के भाजपा विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम धामी के लिये अपनी सीट से इस्तीफा दिया है।


गुरुवार को सीएम धामी चंपावत पहुंचे ओर घोषणाओं की झड़ी लगा दी। तल्ला देश क्षेत्र के मंच में बने अस्थाई हेलीपैड पहुंचेने पर मुख्यमंत्री एवं उनके साथ मुख्यमंत्री के लिए विधायकी छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसपी देवेन्द्र पींचा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।


इसके बाद मुख्यमंत्री लगभग दो किलोमीटर के पहाड़ी चढ़ाई वाले पगडंडी मार्ग से बाबा गोरख नाथ के मंदिर में पहुंचे। मंदिर में पहुंचकर धामी ने मंदिर में पूजा-अर्चना एवं मंदिर की परिक्रमा कर जनपद एवं राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में पूजा अर्चना कर तथा बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विधायकी छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी का आभार व्यक्त किया तथा तल्ला देश की जनता को धन्यवाद दिया।


उन्होंने कहा कि कुमाऊं अंचल के प्रमुख सत्रह धामों के लिए एक खास कॉरिडोर बनाया जाएगा जिसमे गुरु गोरख धाम भी शामिल है। जिससे सभी प्रमुख धामों का विकास एवं पर्यटन की दृष्टि से क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जनपद चंपावत को विश्व मानचित्र पर प्रसिद्ध करने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के तहत कार्य कर यहां पर्यटन की संभावनाओं को उभारा जाएगा। कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री के यहां से चुनाव लड़ने एवं यहां से जीतने के बाद यहां का चहुंमुखी विकास हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने चंपावत के अमोडी में दुर्घटना के पीड़ितों को राहत चेक भी वितरित किए। इस दौरान जिलाध्यक्ष दीप पाठक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडे, संगठन मंत्री अजय सिंह भट्ट, नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंपावत के विकास के लिए यह घोषणाएं की

  1. चंपावत में ए आर टी ओ कार्यालय को खोला जाएगा।
  2. बनबसा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
  3. अमोडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा।
  4. मंच उपतहसील में जल्द ही कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
  5. टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईआईटी (जतपचसम आईटी) बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
  6. चंपावत को अखिल भारतीय स्तर पर पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए पर्यटन विभाग विशेष कार्ययोजना तैयार करेगा।
  7. मां पूर्णागिरी मंदिर क्षेत्र व देवीधुरा मंदिर क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
  8. चंपावत गोल्जू देवता, घोड़ाखाल गोल्जू देवता व चितई गोल्जू देवता को मिलाकर एक विशेष गोल्जू कोरिडोर बनाया जाएगा।
  9. चंपावत के चाय बागान से हिंगला देवी तक रोपवे मार्ग बनाने के लिए शीघ्र ही संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा।
  10. निम्नलिखित मार्गों को राज्य मार्गों में परिवर्तित किया जाएगा –
    ककराली गेट – ठुली गाड़ – भराव मंदिर मोटर मार्ग
    सुखीधांग – डाडा मीनार – रीठा साहिब मार्ग
    सुखिधांग से श्यामला ताल मोटर मार्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here