किसान सेवा सहकारी समिति को एक करोड़ 41 लाख का मुनाफा
सहकारी बैंक कर्मचारियों को डेढ़ माह मासिक वेतन के बराबर इनाम की घोषणा
देहरारदून। किसान सेवा सहकारी समिति मियांवाला की वार्षिक आम बैठक सभापति प्रकाश पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के तोर पर हेमा पुरोहित व विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार पार्षद हररावाला मौजूद रहे। बैठक में सालाना आम बजट का ब्यौरा समिति के सचिव सतेंद्र नेगी ने पेश किया। इस मौके पर हर्रावाला, बालावाला, नथुआवाला, दूधवाला, कुआंवाला, तुनवाला व नकरौंदा के किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समिति को 2022 में एक करोड़ 41 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ, जिसमें सहकारी बैंक कर्मचारी को आम बैठक में किसानों की ओर से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए डेढ़ माह का मासिक वेतन के बराबर देने की घोषणा समिति के अध्यक्ष ने की। समिति के सभी संचालक सदस्यों ने उसका एक मत से समर्थन किया। किसानों ने भी समर्थन किया ।
सभापति प्रकाश पुरोहित ने कहा कि समिति पिछले कई वर्षों में घाटे में चल रही थी, अब सभी स्टाफ के सहयोग एवं सदस्य संचालक के सहयोग से समिति मुनाफे में आ गई है। मुख्य अतिथि हेमा पुरोहित ने कहा गांव के किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से त्वरित लाभ मिलता है तथा समय पर खाद एवं ऋण की सुविधा उपलब्ध है। समिति अपना कार्य पारदर्शी तरीके से करती हैं। आम बैठक में मुख्य रूप से पूर्व ग्राम प्रधान मूलचंद शीर्षवाल, विनोद कुमार पार्षद, पूनम पुरोहित, अमित मौर्य, धनवीर राणा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुभाष थापा, ठाकुर संजय सिंह, ठाकुर अजय सिंह, यशपाल शर्मा, सुशील कुमार यादव, उषा कटक, अनूप सिंह, संचालक मंडल के सदस्य प्रेम सिंह पवार, हुकम सिंह, जीत सिंह, गणेश बहादुर, सतीश कुमार, नवनीत सोलंकी, नितिन धस्माना, अंजू पाल, उर्मिला वशिवा भट्ट आदि मौजूद रहे।