कार खाई में गिरने से तीन की दर्दनाक मौत
अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड के अल्मोडा जिले की भिकियासैंण तहसील के राजस्व क्षेत्र के बसैड़ी गाँव में देघाट रोड पर कार के खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। गुरुवार को कार संख्या यूपी 14 डीयू 6348 आई 10 जो गाजियाबाद से देघाट की ओर जा रही थी। जिसमें 4 वयस्क व 3 बच्चें सवार थे, जो लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर चौकी भिकिंयासैण पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर, नायब तहसीलदार भिकियासैंण व उनकी टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से 4 लोगों जिसमें 1 वयस्क व 3 बच्चे हैं घायलों को रेस्क्यू कर रोड पर लाया गया और प्राथमिक उपचार के लिये प्राथमिक उपचार केन्द्र भिकियासैंण भेजा गया। 1 महिला 2 पुरुष की मृत्यु होने पर पंचायतनामा भर कर पोस्टमाटर्म के लिये भेजा गया है। दुर्घटना में चन्द्र प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश, दीपा देवी पत्नी हेमंत व हेमन्त पुत्र ओम प्रकाश की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि रश्मि देवी पत्नी चंद्र प्रकाश, रिया पुत्री हेमन्त, आरव पुत्र हेमन्त व जिया पुत्री चन्द्र प्रकाश घायल हो गए जिन्हें पुलिस व स्थानीय लोगों की मद्द से रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू टीम चौकी प्रभारी भिकियासैंण ओमप्रकाश नेगी, नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी, एचसीपी विजय सिंह रावत, आरक्षी शमीम अहमद, श्यामसुन्दर, महेन्द्र कुमार, होमगार्ड गोविन्द अखोलिया व सन्तोष शामिल रहे।