कांग्रेस जल्द जारी करेगी पंचायत चुनाव प्रत्याशियों के नाम
देहरादून। हरिद्वार जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन के लिये मंथन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें पंचायत चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के नामों को लेकर चर्चा की गई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में पिछले दिनों एक संसदीय कमेटी का गठन किया गया था जिसमें नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री नवप्रभात, विधायक ममता राकेश, फुरकान अहमद, रवि बहादुर, वीरेन्द्र जाति, अनुपमा रावत, प्रत्याशी 2022 यशपाल राणा, राजबीर चौहान, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत शामिल थे। बैठक के दौरान मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह उपस्थित थे। बैठक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर जो भी आवेदन विधायकों के मार्फत संगठन को प्राप्त हुए हैं, उन नामों पर संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने गहन और विस्तृत विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया कि जिस भी नाम पर सर्वसम्मति बनेगी उस सूची को संगठन की ओर से जल्द से जल्द जारी किया जाएगा।