कंाग्रेस एक विचारधारा और विचारधारा कभी हारती नहीः पाठक

कंाग्रेस एक विचारधारा और विचारधारा कभी हारती नहीः पाठक
सदस्यता अभियान को तीव्रगति से बढ़ाना होगाः भारद्वाज
कांग्रेसः सदस्यता अभियान की गढवाल मण्डल की बैठक सम्पन्न
देहरादून।
उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिये सदस्यता अभियान व संगठन चुनाव को गति देने के लिए गुरुवार को राजीव भवन में की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश उप-चुनाव अधिकारी पाठक व मनोज भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सदस्यता अभियान के उपचुनाव अधिकारी मोहन पाठक व मनोज भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस हारी नही है क्योंकि कंाग्रेस एक विचारधारा है और विचारधारा कभी हारती नही है बल्कि आने वाले समय और अच्छा परिणाम लाने के लिए काम करती है। उन्होेने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को निराश होने की आवश्यकता नही है। हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूती से फिर से खडा करने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि सबको सदस्यता अभियान को तीव्रगति से बढाना होगा और जनता के बीच कंाग्रेस और भाजपा की उपलब्धि बतानी होगी।
प्रदेश उप चुनाव अधिकारी पाठक ने बताया कि उत्तराखण्ड सदस्यता अभियान 2022 में चुनाव के चलते थोडी हो गई, अब जबकि संगठन चुनाव जून-जूलाई तक सम्पन्न होने है उसमें सदस्यता अभियान को पूरा करना आवश्यक है, क्योंकि उसके बाद पूरे कांग्रेस संगठन का गठन सुनिश्चित होना है। उन्होनें जानकारी देते हुए कहा कि कंाग्रेस पार्टी की ओर से पूरे देश में डिजीटल सदस्यता को शुरू किया गया है। जो उत्तराखण्ड में भी लागू किया जा चूका है।
बैठक में गढवाल मण्डल के जिला अध्यक्षों, पार्टी पदाधिकारी व सदस्यता अभियान केे विधानसभा प्रभारी-जिलाप्रभारियों ने भाग लिया। सबने अपनी अपनी बात रखी। बैठक के डिजिटल सदस्यता अभियान की प्रगति के बारे प्रदेश अध्यक्ष सदस्यता अभियान राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। भण्डारी ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश में लगभग 39274 किताबें विधानसभावार आवंटित की जा चुकी है। बैठक का संचालन सदस्यता अभियान के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने किया। बैठक में विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रत्याशी नवप्रभात, जोत सिंह बिष्ट, मनोज रावत, महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी, जयेन्द्र रमोला, धनीलाल शाह, ओम गोपाल रावत, प्रदीप थपलियाल, मुकेश नेगी, राजबीर सिंह चौहान, गोदावरी थापली, गौरव चौधरी, ज्योति रौतेला, राजेन्द्र सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, सुशील राठी, अश्विनी बहुगुणा, मोहन भण्डारी, डॉ. आरपी रतूडी, महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र शाह, गरिमा दसौनी, हरिकृष्ण भटट, सुरेन्द्र रांगड, राकेश नेगी, सुलेमान अली, देवेन्द्र सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह, शान्ति रावत, परिणीता बडोनी, नजमा खान, कमलेश रमन, संजय अग्रवाल, मुर्शरफ अली, प्रियकां भण्डारी, राजपाल रावत, विनय मान, लाखीराम बिजलवाण, डॉ. इकबाल सिद्धिकि वआरूषी सुन्द्रियाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here