अगस्त के तृतीय सप्ताह मे होगी यूटीयू की काउंसिलिंग

  • अगस्त के तृतीय सप्ताह मे होगी यूटीयू की काउंसिलिंग
  • बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित, लिये गये कई महत्वपूण फैसले
  • जेईई मेन्स की रैंक व इण्टरमीडिएट अंक के आधार पर होगी काउंसिलिंग


देहरादून।
वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के सभागार में कुलपति डॉ. ओंकार सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 में प्रवेश प्रक्रिया अपनाये जाने के लिये काउंसिलिंग बोर्ड की प्रथम बैठक आयोजित की गयी।
बोर्ड बैठक में विभिन्न राजकीय-स्ववित्त पोषित एवं सम्बद्ध निजी संस्थानों में संचालित बीटैक प्रथम वर्ष, व बीटैक लेट्रल एंट्री, फार्मेसी (बीफार्म प्रथम एवं द्वितीय वर्ष-लेट्रल एंट्री व एमफार्मा) मैनेजमेंट (एमबीए), एमसीए, बीएचएमसीटी, एमएचएमसीटी, एलएलबी, बीएएलएलबी, बीबीएएल एलबी, एलएलएम आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये काउंसिलिंग कराये जाने के सम्बद्ध में निर्णय लिया गया।


बीटैक प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग जेईई मेन्स की रैंक एवं इण्टरमीडिएट अंक प्रतिशत के आधार पर आयोजित की जायेगी जिसमें प्रथम वरियता जेईई मेन्स रैंक धारियों को दी जायेगी। बीटैक प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग अगस्त माह तृतीय सप्ताह में कराई जानी प्रस्तावित की गयी है। बीटेक प्रथम वर्ष के अतिरिक्त अन्य पाठ्यक्रमों यथा-बीटैक लेट्रल एंट्री, फार्मेसी (बीफार्म प्रथम एवं द्वितीय वर्ष-लेट्रल एंट्री, एमफार्मा) मैनेजमेंट (एमबीए), एमसीए, बीएचएमसीटी, एमएचएमसीटी, एलएलबी, बीएएलएलबी, बीबीए, एलएलबी, एलएलएम आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये काउंसिलिंग अगस्त माह के द्वितीय सप्ताह में कराये जाने का भी निर्णय बोर्ड बैठक में लिया गया।


उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश को दो चरणों में ऑनलाईन काउंसिलिंग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करायी जायेगी। दो चरणों की काउंसिलिंग के बाद सीटें खाली रहने की स्थिति-परिस्थिति में ऑन स्पॉट कांउंसिलिंग कराये जाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में काउंसिंिलंग बोर्ड के सभी सदस्य व कुलसचिव आरपी गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here